नई दिल्ली/दि बीबीसी लाइव :
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया और Exotic India एक बार फिर विवादों में है!
इस बार यह विवाद एक पेंटिंग को लेकर पैदा हुआ है। इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण को बेहद ही आपत्तिजनक और अश्लील मुद्रा में दिखाया गया है!
इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण को और राधा को एक साथ नग्न अवस्था में दिखाया गया है! इस फ़ोटो पर विवाद ने अब गहरा रुख अख्तियार कर लिया है! लोग सोशल मीडिया पर अमेज़न बॉयकोट ट्रेंड चला रहें है!
आपको बता दें की Amazon इंडिया और Exotic India पर यह बिक रही है पेंटिंग!
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon इंडिया और Exotic इंडिया की एक पेंटिंग ने आज विवाद का रूप ले लिया है। इस पेंटिंग में भगवान कृष्ण और राधा को एक पेड़ के नीचे नग्न अवस्था में दिखाया गया है। Amazon पर यह पेंटिंग गीता गोविंदा, राधाकृष्णा इन फारेस्ट लव नाम से बेचीं जा रही है। इसमें इस पेंटिंग की फ्रेम साइज़ 12×13 इंच दी गई है!
इस पेंटिंग को देख कर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया! लोगों ने ट्विटर ट्रेंड पर #Boycott_Amazon ट्रेंड करा कर अपने गुस्से का प्रदर्शन कर रहे हैं।
लोगों ने ट्विटर पर लिखा है की भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी पर इस प्रकार से भगवान की पेंटिंग को प्रदर्शित करना करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का अनादर करना है!
एक ट्विटर हैंडलर मोनेश्री हुंन्द्रे ने फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा की मै ए ऐप का बायकॉट कर रहा हूँ और मै सभी हिन्दुओं से निवेदन करता हूँ की वे सभी Amazon इंडिया को बायकॉट करें!
ज्ञात हो की Amazon ने इस मामले को लेकर अपना स्पष्टीकरण नही दिया है और न ही कोई आधिकारिक सूचना साझा किया है!

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त