
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की होगी चर्चा!
रायपुर/दि बीबीसी लाइव/ वरुण गौरी :
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे।
अपने दौरे में मंत्री शाह कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
आज के इस दौर में अमित शाह मुख्य रूप से एनआईए कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा केंद्र मंत्री बीजेपी के नेताओं के साथ एक बैठक लेंगे।
प्रोटोकोल अनुसार गृह मंत्री दोपहर 2 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद नवा रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए भवन का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एनआईए के मुख्यालय में लोकार्पण समारोह में रहेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार जायेंगे।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई किताब ‘मोदी@20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके बाद केंद्र मंत्री अमित शाह शाम साढ़े 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इसके बाद अमित शाह शाम को 7:20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

More Stories
विधायक चातुरी नंद का जन्मदिन जनसेवा के रूप में धूमधाम से मनाया गया
मनमीत सिंह छाबड़ा बने सांसद प्रतिनिधि
सिंदूर पार्क कार्यक्रम : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज – मुख्यमंत्री ने दी बधाई