एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी के कब्जे से 43 लीटर शराब, 1 मोबाइल जप्त
बलोदाबाजार/दि बीबीसी लाइव/सैय्यद इमरान अली :
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही हेतु कड़े निर्देश दिये गये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पितांबर पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलोदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेता व सटोरिये पर कार्यवाही की गई। मुखबीर से सूचना मिली की धौराभाठा का अनुराग कुर्रे अवैध रूप से शराब विक्रय कर रहा है एवं अपने मोबाइल पर सट्टा पट्टी लिख रहा है।
उक्त सूचना के आधार पर के आधार पर चौकी प्रभारी हितेश जंघेल के नेतृत्व में ग्राम धौराभाठा में आरोपी अनुराग कुर्रे द्वारा अपने चखना ठेला में शराब बिक्री करने हेतु देसी महुआ शराब 43 लीटर कीमती 8600 रुपए नगदी रकम 300 रुपए रखे मिला एवं आरोपी द्वारा अपने विवो मोबाइल में सट्टा पट्टी लिखते पाया गया । आरोपी से देसी महुआ शराब 43 लीटर कीमती 8600 रुपए नगदी रकम 300 रुपए, विवो मोबाइल कीमती 8000 रुपए कुल जुमला कीमती 16900 रु. जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी — 01. अनुराग कुर्रे पीता स्वर्गीय राजेंद्र कुर्रे उम्र 22 वर्ष साकिन धौराभाठा पुलिस चौकी लवन
जप्ती – 43 लीटर महुआ शराब किमती 8600/- एवं विवो मोबाइल कीमती 8000 रुपए बिक्री रकम ₹300 रुपए कुल कीमती 16900 रुपए
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. विनोद बांधे आरक्षक रंजित कुर्रे, केशव पटेल महिला आरक्षक सोनम भट्ट का विशेष योगदान रहा।

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त