January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों बाद आया होश!

दिल्ली एम्स में चल रहा है राजू श्रीवास्तव का इलाज!

नई दिल्ली/दि बीबीसी लाइव :

राजू श्रीवास्तव के दोस्त अन्नू अवस्थी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा — ‘राजू भईया को होश आ गया, आपकी दुआयें काम आ गईं’।

उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो जारी कर बताया कि उनके परिजनों से बात हुई है कि, राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि आज राजू भईया के परिजनों से बात हुई, उनको होश आ गया है। आप सभी लोगों की दुआओं का असर हो गया है।

ज्ञात हो की राजू श्रीवास्तव पिछले 15 दिनो से बेहोश थे और आज अचानक कुछ पल के लिए उन्हें होश आया।

दिल्ली स्थित एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रही है। राजू श्रीवास्तव के निजी सचिव गरवित नारंग ने बताया कि उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है।

आपको बता दें की सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने से उन्हें 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
बीते बुधवार को जारी हेल्थ अपडेट में बताया गया कि ब्रेन को छोड़कर उनकी पूरी बॉडी सामान्य रूप से काम कर रही है।
ब्रेन में संक्रमण को भी पूरी तरह से खत्म किया जा चुका है। इसके अलावा राजू श्रीवस्तव को न्यूरो फीजियोथेरेपी देनी शुरू की गई है। फिलहाल, एम्स के न्यूरोलॉजी की हेड की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है।
देशभर में उनके चाहने वालों द्वारा उनके जल्द ठीक होने को लेकर प्रार्थना और दुआये हो रही है।