महासमुंद/नारायण सान :
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज के निर्देशन में आज ग्राम धरमपुर थाना सांकरा मे रूपये- पैसे की दाव लगाकर अवैध रूप से खड़खड़िया नामक जुआ खेलते–
1.लोकनाथ साहू पिता मित्र भानु साहू ग्राम धरमपुर, 2.भूषण साहू पिता निर्मल साहू ग्राम भोकलूडीह, 3. अगस्ती मेहेर पिता लालो मेहेर ग्राम धरमपुर, 4. प्रकाश पिता विष्णु बढ़ई ग्राम धरमपुर, 5. इन्द्रो बाघ पिता मुन्ना बाघ ग्राम कोदोगुड़ा, 6. कैलाश यादव पिता डोलामनी यादव ग्राम धरमपुर थाना साँकरा को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 8840 रूपये, 02 नग मोबाइल कीमती 3000 रूपये तथा जुआ पट्टी, टोकनी, 06 नग गोटी जुमला कीमती 11840 रूपये जप्त कर आरोपीयों की विरुद्ध 13जुआ एक्ट की कार्यवाही कर विवेचना मे लिया गया।
इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना सांकरा एवं साइबरसेल महासमुंद का संयुक्त विशेष योगदान रहा।

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त