January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त

सरायपाली // अविनाश साहू :

महासमुंद कलेक्टर विनय कुमार लहंगे के निर्देश पर उड़ीसा से अवैध रूप से छत्तीसगढ़ लाई जा रही धान पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

बावजूद इसके रात के अंधेरे में अवैध परिवहन का खेल लगातार जारी है।

इसी क्रम में सरायपाली में राजस्व एवं खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 पिकअप वाहनों सहित 520 बोरी धान जब्त किया है। जब्त धान उड़ीसा से छत्तीसगढ़ लाया गया!

यह कार्रवाई सरायपाली ब्लॉक के थाना बलोदा के सिरपुर क्षेत्र में की गई है! सभी जब्त पिकअप वाहन उड़ीसा पंजीयन के बताए जा रहे हैं।

कार्रवाई के दौरान सरायपाली एसडीएम अनुपमा आनंद, तहसीलदार सहित राजस्व व खाद्य विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही।
मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है…