जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शासन की मंशानुसार गुणवत्ता लाने कलेक्टर कर रहे सतत् निरीक्षण!
धमतरी/दि बीबीसी लाइव/अरविंद साहू :
उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने सरकार द्वारा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं।
योजना के तहत जिले में स्थापित किए गए स्कूलों में शासन की मंशानुरूप गुणवत्ता लाने कलेक्टर पी. एस. एल्मा द्वारा सतत् दौरा कर शिक्षा विभाग के अमले को आवश्यक दिशानिर्देश दिए जा रहे हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर ने शनिवार 20 अगस्त को दोपहर को विकासखंड मुख्यालय कुरूद और मगरलोड स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कुरूद स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के मुआयना के दौरान अव्यवस्थित कक्षा, शाला प्रांगण की दुर्दशा और शौचालयों में गंदगी और अस्वच्छता का आलम देख स्कूल के प्राचार्य पर बेहद नाराजगी जताई।
शौचालयों के आसपास भारी दुर्गंध भी फैल रही थी। इसके अलावा मुआयना के दौरान पूरे स्कूल परिसर में उग आए खरपतवार और घास को देख कलेक्टर ने प्राचार्य को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरएन मिश्र को दिए, साथ ही अगले प्रवास के दौरान स्थिति में सुधार नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए श्री मिश्र को सख्त लहजे में निर्देशित किया है।
इसके बाद कलेक्टर ने शाम 4.00 बजे मगरलोड भैसमुंडी के स्वामी आत्मानंद स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होने भवन निर्माण कार्य शीघ्रता से और गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश संबंधित निर्माण एजेंसी को दिए, साथ ही प्रस्तावित निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए अमले में वृद्धि करने के निर्देश दिये हैं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ स्कूल शिक्षा विभाग का अमला मौजूद रहा।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन