January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

मासूम छात्र की हत्या के दोषी शिक्षक को फांसी की सजा देने की मांग!

छुआछूत जातिवाद से ग्रषित शिक्षक द्वारा 9साल के मासूम छात्र की हत्या!

रायपुर/दि बीबीसी लाइव :

राजस्थान में एससी वर्ग के 9 साल के छात्र को जातिवादी छुआछूत के तहत मटके के पानी पीने के कारण शिक्षक के द्वारा मार से हत्या हो गई। जिसके विरोध में एससी एसटी ओबीसी वर्ग के बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा बाबा साहेब अंबेडकर के स्टेच्यू के पास मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दोषी को फांसी की सजा देने की नारे लगाते हुए मांग किया गया।
साथ ही जहां जहां की सरकारे ऐसे घटनाओं को दबाने की प्रयास करती हैं उस पर भी आक्रोश ब्यक्त किया गया।

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे, दाऊ विजय बंजारे प्रदेश प्रतिनिधि,
अपाक्स के प्रदेशाध्यक्ष के आर सागर, ओबीसी से रेशमदास मानिकपुरी सर्व समाज के जिला सलाहकार, अजाक्स से रेखराज बघेल , महेश ध्रुव, एम एल ध्रुव, श्याम लाल मन्नाडे, राजेश रात्रे, गणेश टंडन, देवेंद्र मिर्चें, विष्णु जागृति, बीपी मेश्राम, बौद्ध महासभा से शंकर नंदेश्वर अध्यक्ष , शालिनी गायगौरे, वर्षा मेडम, जय घोडेसवार , श्याम बंसोड रतन कामडे़, विकास कुमार चौहान जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, चमन कुर्रे जिलाध्यक्ष भीम रेजिमेंट, सतनामी समाज से राजकुमार सोनवानी, पवन लहरें, राजेश मार्कंड़य व सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।