♻️ अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध परिवहन करते 02आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की कार्यवाही ♻️
♻️ जप्त=(1) 05 किलो गांजा कीमती 100000(एक लाख रुपए) रूपये(2) काले रंग का अपाचे मोटर साइकल क्र.HR26DB0681कीमती 40000 रूपये (3) 02नग मोबाइल कीमती 10000 रूपये ♻️
♻️ घटनास्थल= साहू होटल के सामने चौक के पास ग्राम बालसी ♻️।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरेपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की उड़ीसा की ओर से सरायपाली के रास्ते एक काले रंग का अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक HR 26DB 0681 जिसमें 2 आदमी बैठे हुए हैं जो बीच में हरे रंग का बैग पकड़े हुए हैं जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ है जो सरसीवा रोड की ओर जाने वाले हैं कि सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर ग्राम बालसी चौक के पास पहुंचकर घेराबंदी किए कुछ समय पश्चात सरायपाली की ओर से सरसीवा रोड की ओर से एक मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति आते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर रोका गया उनका नाम पता पुछने पर चालक ने अपना नाम (1) राजेश कुमार पिता जगदीश चंदर उम्र 28 साल जाति जाट साकिन चूलीबगरियन थाना आदमपुर जिला हिसार हरियाणा तथा पीछे बैठे व्यक्ती का नाम (2) अंकुर पिता सूरजभान उम्र 24 वर्ष जाति जाट साकिन बादल थाना चरखीदादरी जिला भिवानी हरियाणा का होना बताया तथा उनके बैग की तलाशी ली गई बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 05 पैकेट मादक मिला जिनसे पूछताछ करने पर गांजा को उड़ीसा से लाना और बिक्री हेतू हरियाणा ले जाना बताए जिनके संयुक्त कब्जे से(1) 05 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 100000 रूपये (2) काले रंग का अपाचे मोटरसाइकिल क्रमांक HR 26DB 0681 पुरानी इस्तेमाली कीमती 40000 रूपये (3)02 नग मोबाइल कीमती 10000 रूपये कुल जुमला कीमती 150000 रूपये को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(b) ndps act का पाए जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 320/22, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा जाना हैं संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक सुखलाल भोई आरक्षक प्रकाश साहू, प्रसन्न स्वाई, मोहन साहू व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन