एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 काफी चर्चा में है. इस फिल्म के लिए सभी एक्टर्स के साथ पूरी टीम प्रमोशन में बीजी हैं. हाल ही में सभी गोवा के कारवार नौसैनिक अड्डे पर गए थे. यहां उन्होंने भारतीय नौसेना के जवानों का सम्मान किया और INS विक्रांत के पास खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. यहां एक्टर ने नौसेना के अधिकारियों के साथ सेल्फी शेयर किया है.
बता दें कि सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर भारतीय नौसेना के साथ एक फोटो शेयर किया है. शेयर किए गए फोटो में एक्टर को हरे रंग की कमीज, गहरे हरे पैंट और काली पगड़ी में नजर आ रहे हैं. तो वहीं बैकग्राउंड में समुद्र का खूबसूरत नजारा दिख रहा है.
इस फोटो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा- ‘हिंदुस्तान मेरी जान… मेरी आन… मेरी शान… हिंदुस्तान.’ इसके साथ ही सनी ने आगे लिखा, ‘गर्व, सम्मान और वीरता.’ इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सिक्वल है.
बता दें कि फिल्म बॉर्डर 2 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. ये साल 1997 में आई मशहूर फिल्म ‘बॉर्डर’ की अगली कड़ी है, जिसमें सनी देओल पहले भी थे. ‘बॉर्डर 2’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है.

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन