January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

भारत की हार की वजह: राजकोट वनडे में भारत की हार की सबसे बड़ी वजह क्या? कप्तान शुभमन गिल ने स्वीकार की ये गलती

IND vs NZ 2nd ODI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया राजकोट वनडे टीम इंडिया के हाथ से निकल गया. न्यूजीलैंड ने गेंद और बल्ले दोनों में बेहतर प्रदर्शन किया और 7 विकेट से भारत को शिकस्त दी. इस हार में टीम इंडिया ने कहां-कहां गलतियां कीं, इसे लेकर कप्तान शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया.

IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया राजकोट वनडे हार गई. उसे न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 284 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. जीत के हीरो डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने 131 रनों की उम्दा पारी खेली और भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. इस मैच के बाद फैंस के मन में एक ही सवाल है कि आखिर टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह क्या रही? इस सवाल का जवाब खुद कप्तान शुभमन गिल ने दिया है. मैच के बाद उन्होंने सबसे बड़ी गलती स्वीकार की और बताया कि आखिर कैसे टीम इंडिया राजकोट में चूक गई.

मैच के बाद शुभमन गिल ने हार को लेकर जो कहा, उससे आप भी सहमत होंगे. गिल ने स्वीकार किया कि टीम की हार की सबसे बड़ी वजह कमजोर गेंदबाजी रही, खासकर बीच के ओवरों में. गिल ने माना कि हम मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं ले पाए.

शुभमन गिल ने अपने बयान में कहा कि मिडिल ओवर्स में हम विकेट नहीं निकाल पाए. जब पांच फील्डर अंदर होते हैं, तब अगर आप मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट नहीं लेते, तो हालात काफी मुश्किल हो जाते हैं, भले ही हम 15-20 रन और बना लेते. अगर मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं गिरते हैं, तो किसी भी टारगेट को डिफेंड करना बेहद मुश्किल हो जाता है.

टीम इंडिया ने पहले 10 ओवरों में 60 प्लस स्कोर कर लिया था, वो भी बिना विकेट खोए. इसके बाद रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. भारत ने 118 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव आ गया, जिसकी वजह से टीम 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. गिल ने भी माना कि इस तरह की पिचों पर जैसे ही कोई साझेदारी बनती है, तो सेट बल्लेबाज को बड़ी पारी खेलनी होती है, क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए खुलकर रन बनाना आसान नहीं होता.

इस मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी बेअसर रही. गेंदबाज मिडिल ओवर्स में विकेट नहीं निकाल पाए. इसे लेकर कप्तान गिल ने कहा कि जिस तरह की शुरुआत हमें गेंदबाजी में मिली थी, उसके बाद हमारी कोशिश थी कि विपक्षी टीम को दबाव में रखें और रन रोकें, लेकिन मिडिल ओवर्स में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की. पिच और हालात पर बात करते हुए शुभमन गिल ने कहा कि पहले 10-15 ओवर्स में गेंद थोड़ी मूव कर रही थी, लेकिन 20-25 ओवर्स के बाद विकेट कुछ हद तक सेटल हो गई. हालांकि, मिडिल ओवर्स में हम गेंदबाजी के दौरान थोड़ा और साहस दिखा सकते थे और ज्यादा मौके लेने की कोशिश कर सकते थे.

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहले 2 वनडे हो चुके हैं. सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब आखिरी यानी फाइनल वनडे 18 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला बेहद खास है, क्योंकि टीम इंडिया अपने घर में यह सीरीज खेल रही है. यह साल 2026 की पहली वनडे सीरीज है, इसलिए इस पर जीत का दबाव भी ज्यादा है. न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है.