इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब आधा किलो एमडी ड्रग्स के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये ड्रग्स सप्लाई करने के लिए बाइक से आ रहे थे। इनकी घेराबंदी कर दबोच लिया गया और ड्रग्स बरामद कर ली गई। नए साल में नशे के खिलाफ पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन लड़के बाइक राजस्थान के प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे हैं। इनके पास बड़ी मात्रा में अवैध एमडी ड्रग्स है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की और इनकी घेराबंदी कर ली गई। ये सिद्धेश्वर जालंधरनाथ मंदिर के पास इनकी बाइक दिखी, जिसके बाद इन्हें तत्काल रोका गया। पुलिस को देखते ही ये भागने लगे इसके बाद पीछा कर इन्हें पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी गिरकर गए। बाइक की तलाशी ली गई और 513 ग्राम ड्रग्स को बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने पूछताछ की तो इन्होंने अपना नाम निखिल निदवानिया, मुकेश धनगर और कमलेश गायरी बताया। इनमें से निखिल और मुकेश मंदसौर के रहने वाले हैं और कमलेश प्रतापगढ़ राजस्थान का रहने वाला है। तीनों के खिलाफ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच अब इस बात का पता लगाने में जुटी है ये तीनों यहां ड्रग्स किसे सप्लाई करने आए थे। इसके साथ ही ये ड्रग्स कहां से लाए थे।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन