गर्भ धारण किए गाय की हुई हत्या!
जशपुर/दि बीबीसी लाइव :
मामला बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम सराइटोला में गौ हत्या करना प्रकाश में आया है। गौ हत्या करने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गौ हत्या में सहयोगी 15 लोगो के नाम पर रिपोर्ट दर्ज कि गई है।
आपको बता दें की घटना पर बागबहार पुलिस पहुंच कर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है।
मिली जानकारी अनुसार आरोपी इल्जु और सूखे द्वारा गांव के ही गोरी पारा से एक गाभन गाय को 1500 में खरीद कर पालने के नाम से लाए थे। खरीद के लाने के बाद रात को ही इस घटना को आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने गौ का पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। बताया जा रहा है की आरोपियों द्वारा गौ हत्या कर बेचने की फिराक में थे। ग्रामीणों की सूचना पर सभी आरोपी पकड़े गए है। ज्ञात हो की इससे पहले भी गौ हत्या के ऐसे कई मामले जिले के कई इलाको में सामने आए बावजूद इसके बेखौफ गौ हत्या कि जा रही है!

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त