छात्र छात्राओं के बीच केक काट कर मनाया गया जन्मदिन
धरमजयगढ़/असलम खान :
घरघोडा एन एसयुआई द्वारा प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल के जन्मदिवस पर स्वामी आत्मानंद स्कुल एवं शासकीय महाविद्यालय घरघोडा मे छात्र छात्राओं के बीच पहुंच कर छात्रों के हाथो के से सीएम भुपेश बघेल का जन्मदिन मनाया गया। ब्लाक कांग्रेस महामंत्री विजय शर्मा जी एवं पुर्व राष्ट्रीय संयोजक रजनीकांत तिवारी के नेतृत्व मे नगर में बाइक रैली व आत्मानंद स्कुल व शा. महाविद्यालय में छात्रों के बीच केक काट कर मनाया। छात्रों को संबोधित करते हुए रजनीकांत तिवारी ने भूपेश बघेल जी के द्वारा उनकी युवाओं और छात्रों के लिए किया जा रहे योजनाओं के बारे बताया कि पूरे प्रदेश में 279 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किया गया है।
जिसमें 2.52 लाख छात्र छात्राओं को लाभ मिल रहा हैं, अभी हाल ही में कॉलेजों में 16000 सीटों की बढ़ोतरी की गई है , 75 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पीएससी व्यापम जैसी सभी प्रतियोगी परीक्षाएं निशुल्क 21000 से अधिक युवाओं को कौशल विकास योजना से रोजगार ऐसे प्रदेश के युवाओं और छात्र छात्राओं के लिए बहुलाभी योजनाओं का संचालन हमारे प्रदेश के मुखिया आदरणीय बघेल जी द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एन एस यु आई छात्र के नीरज राजपूत प्रसन्न देव पारस चौहान विशाल सिंह दुर्गेश चौहान सोनू कुर्रे करण खटकर कमलेश कुर्रे आकाश चौहान विनय चौहान अंकित सुमित रमेश महंत सुशील राठिया कौशल चौहान सुरेंद्र चौहान मलय श्रेयस रूपेश कमलेश कैलाश मनीष सूरज पंकज जतिन विकास राहुल अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन