January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

एक और जिले की मांग : स्टेट हाईवे 10 घंटे रहा जाम!

अंतागढ़ जिला नहीं बना तो 2 अक्टूबर को राजधानी तक पदयात्रा!

कांकेर – अंतागढ़/दि बीबीसी लाइव :

जिला बनाओ संघर्ष समिति सोमवार को एक बार फिर अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर हजारों लोगों के साथ सड़क पर उतरी।
नगर के बीच शहीद वीर नारायण सिंह चौक में प्रदर्शन करते स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया।

भानुप्रतापपुर से नारायणपुर, कोयलीबेड़ा, आमाबेड़ा के प्रमुख व वैकल्पिक मार्ग भी 10 घंटे तक बंद रहा। सुबह 8 बजे से चक्काजाम करने के बाद प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 3 बजे अपनी मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग करते प्रदर्शनकारियों ने 30 सितंबर तक शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करने और मांग पूरी नहीं होने पर 2 अक्टूबर से राजधानी रायपुर के लिए पदयात्रा निकालने की बात कही है।

दोपहर को ज्ञापन सौंपने के बाद समिति के बड़े नेता तो चले गए मगर युवाओं ने मोर्चा संभाल रखा था। मांग सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन पर शाम करीब 6 बजे प्रदर्शनकारी वहां से हटे और रास्ता खुल पाया।

प्रदर्शन में संघर्ष समिति के वीरसिंग उसेंडी, विश्राम गावड़े, जयंत पाणीग्राही सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

आपको बता दें की छोटी- छोटी मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले प्रदर्शन में शामिल होने वाले भाजपा के कुछ जनप्रतिनिधि इस बड़े प्रदर्शन में नजर नही आए!
नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत एक दो छोटे जनप्रतिनिधी ही वहां दिखे लेकिन वे भी कुछ देर बाद प्रदर्शन स्थल से गायब हो गए। इससे पहले भाजपा के सभी नेता प्रदर्शन में शामिल हुए थे!

प्रदर्शनकारियों के समझाने के दौरान हाल ही में अंतागढ़ में पदस्थ एडिशनल कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कहा की आपकी मांग जायज है। आप शांती पूर्ण प्रदर्शन कर रहे हो। आपकी इस मांग को मुख्यमंत्री तक जरूर पहुंचाऊंगा।
साथ ही कहा की इससे पहले भी आपके द्वारा किए गए प्रदर्शन के चलते अंतागढ़ में एडिशनल कलेक्टर व एएसपी की तैनाती हुई है।

अंतागढ़ और आमाबेड़ा भी पूरी तरह से रहे बंद!

जिला बनाने की मांग को लेकर न सिर्फ चक्काजाम कर प्रदर्शन किया गया बल्कि अंतागढ़ नगर के सभी प्रतिष्ठान व बाजार भी सुबह से बंद रहे। छोटे छोटे ठेले व पसरे भी पूरी तरह बंद रहे।
आमाबेड़ा के व्यापारियों ने भी अंतागढ़ को जिला बनाने की मांग का समर्थन कर आमाबेड़ा को बंद रखा। वहां ग्रामीण बड़ी संख्या में अंतागढ़ प्रदर्शन में शामिल हुए।

इस प्रदर्शन में करीब दो हजार ग्रामीण पहुंचे थे जिनके लिए जिला बनाओ संघर्ष समिति ने पहले ही भाेजन का इंतजाम कर रखा था। प्रदर्शनस्थल पर ही सभी लोगों के लिए भोजन बनाया गया था।
बंद के चलते अन्य सामानों के लिए बाहर से ग्रामीणों को यहां वहां भटकना पड़ा!