महिला समूह और ग्रामीणों के नाम पर निकाला गया फर्जी लोन!
बेमेतरा/दि बीबीसी लाइव :
जिला बेमेतरा में बैंक घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। बेमेतरा स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 14 करोड़ रुपये का लोन घोटाला मामले में बैंक मैनेजर सहित 5 कर्मियों के खिलाफ एफ.आई.आर . दर्ज किया गया है।
# 180 लोगों के दस्तावेज के आधार पर की गई गड़बड़ी!
बैंक में ऑडिट के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह जालसाजी 8 मार्च 2019 से 27 अगस्त 2021 के बीच की है।
इस मामले का मास्टरमाइंड तत्कालीन बैंक मैनेजर विनीत दास रायपुर सहित कमलेश सिन्हा बेमेतरा, सोहन वर्मा केंवाछी, नागेश वर्मा और टीकाराम माथुर बिरनपुर दाढ़ी बताए गए हैं!
व्यवसाय के लिए ग्रामीणों व महिला स्व सहायता समूह से दस्तावेज लेकर उनके नाम पर बैंक मैनेजर लोन स्वीकृत कर देता था और लोन संबंधित लोगों के पास नहीं मिलने देकर यह लोग स्वयं रकम डकार जाते थे।
# पूरे मामले को आरोपियों द्वारा दबाकर रखा गया था!
मामला प्रकाश में तब आया जब एक ग्रामीण के नाम पर 4 लाख रुपये का लोन से संबंधित नोटिस मिला।
वह हड़बड़ा कर बैंक पहुंचा और मामले की जानकारी ली तो उसे आश्चर्य हुआ कि उनके नाम पर लोन लिया गया है।
फर्जी तरीके से जिन लोगों के नाम पर लोन निकाला गया वे लोग भी सकते में हैं।
# घोटाला से बैंकिंग सेक्टर में मचा हड़कंप!
इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा प्रबंधक रज्जू पाटनवार की रिपोर्ट पर बेमेतरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। टीआई प्रेमप्रकाश अवधिया के मुताबिक सभी आरोपी फरार हैं। धारा 429, 409, 120बीं, 34 के तहत आरोपियों पर अपराध दर्ज किया गया है।

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त