January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

Raigarh On High Alert : AK 47 जैसे खतरनाक हथियारो समेत विस्फोटक व कारतूस नाव से बरामद!

रायगढ़/दि बीबीसी लाइव :

शहर में एक संदिग्ध नाव मिलने से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। एक नाव से AK 47 राइफल, जिंदा कारतूस मिले हैं। इसके अलावा नाव में विस्फोटक भी था। प्रशासन ने पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियारों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

रायगढ़ जिले में एक नाव संदिग्ध रूप से मिलने के बाद पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से जिले भर में नाकाबंदी कर दी है। इसके अलावा हरिहरेश्वर में एक छोटी नाव मिली जिसमें लाइफ जैकेट और कुछ संदिग्ध सामान मिला है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर और भारदखोल में नाव मिली है। इनमें हरिहरेश्वर में नाव में दो-तीन AK-47 और राइफल की गोलियां मिली है। दोनों ही नाव लावारिस हालत में मिली है और कोई भी संदिग्ध व्यक्ति गिरफ्त मे नहीं आया है!