रायपुर/वरुण गौरी :
जिला दुर्ग के कुम्हारी थाना क्षेत्र की घटना है जहां
आज दोपहर ट्रांजिट मिक्सर मशीन वाहन ने 9वीं क्लास की छात्रा को कुचल दिया। छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने रायपुर-दुर्ग नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।
मिली जानकारी मुताबिक जंजगिरी हायर सेकेंडरी स्कूल में 9वीं की छात्रा खुशी साहू (15) पुत्री पिता महेंद्र साहू उरला स्थित अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। दोपहर करीब 12 बजे वह साइकिल से जैसे ही जंजगिरी पेट्रोल पंप के पास पहुंची उसे ट्रांजिट मिक्सर मशीन ने टक्कर मार दी। छात्रा सड़क पर गिरी तो मिक्सर मशीन वाहन छात्रा के ऊपर से गुजर गया।
हादसा होते देख लोगों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने मिक्सर वाहन रुकवा लिया और सड़क जाम कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर सीएसपी छावनी और सीएसपी भिलाई नगर सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई। अफसर लोगों को सड़क से हटने और जाम खुलवाने के लिए मनाने में लगे रहे, लेकिन लोग हट नहीं रहे थे।
लोग वहां परिजनों को 40 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
रायपुर से भिलाई तीन तक वाहनों की लंबी कतार —
दुर्घटना स्थल पर लगभग डेढ़ घंटे से चक्का जाम है। इसके चलते रायपुर की तरफ कुम्हारी टोल प्लाजा के आगे और दुर्ग की तरफ भिलाई तीन तक वहानों की लंबी लाइन लग गई है। यदि जल्द चक्का जाम नहीं खुला तो वाहनों की लाइन रायपुर और दुर्ग शहर को भी टच कर जाएगी।
हालांकि मौके पर लोगों और पुलिस अधिकारियों के बीच मान मनौवल का दौर जारी है।

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त