January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

भारी बारिश में पानी सप्लाई के लिए लगा पाईप टूटकर कर बहते हुए जा अटका पुलिया पर!

पुलिया ढहने का भी बना हुआ है खतराआवा जाही करने वालों सता रहा जान माल का डर!

धरमजयगढ़/असलम खान :

इन दिनों भरी बरसात में क्षेत्र के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं घरों में पानी भर जा रहा है,तो कहीं पर तेज बारिश के वजह से आवागमन बाधित हो रही है।

आपको बता दें, ऐसे ही एक मामला देखने को मिला है, जहां दो गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बने पुलिया में तेज बारिश की वजह से आवागमन बाधित हो रहा है।
ताजा मामला है, ग्राम पंचायत पेलमा और आश्रित ग्राम घोघरा के मध्य बने पुलिया का जहां पर तेज बारिश से पुलिया के ऊपर दूसरी दिशा में पानी सप्लाई करने के लिए लोहे का पाईप लाईन लगा हुआ था, जिसको ग्रामीणों की माने तो पी एच ई विभाग ने लगाया है,जिसे पानी के तेज बहाव ने तोड़ दिया है, फलस्वरूप लोहे का पाइप बहकर पुलिया से जा टकराया है। जिसे पानी का बहाव पुलिया पर ऊपर से बह रही है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें पुलिया ढहने का डर संता रहा है,वहां से होकर आने जाने वाले लोग दहशत में हैं।

यदि बारिश से तेज बहाव के बीच समय रहते लोहे पाईप को पुलिया से नहीं हटाया गया, तो पुलिया को क्षतिग्रस्त होने से रोका नहीं जा सकता है।वहीं इस बात से भी गुरेज नहीं के जान माल का नुकसान हो सकता है!