January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

गरियाबंद ओपेरा कांड: भाजपा नेताओं के रंगीन मिजाज का वीडियो वायरल, नोट उड़ाए और फ्लाइंग किस का जादू दिखाया

गरियाबंद छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उरमाल के मंच पर तार-तार होते पूरी दुनिया ने देखा, कायदे से तो यह एक सांस्कृतिक आयोजन होना चाहिए था, लेकिन वहां जो परोसा गया, उसने शासन-प्रशासन की इज्जत नीलाम कर दी, अब जब गाज गिरने की बारी आई, तो एसडीएम साहब पर कार्रवाई की फाइल तैयार है,जो सस्पेंड होने के कगार पर पहुंच चुकी है इधर पुलिस के जवान सस्पेंड होकर घर बैठ गए और डांसरों पर कानूनी शिकंजा कस दिया गया ।

​लेकिन असली सवाल तो उन माननीयों पर है, जो फ्रंट फुट पर बैठकर इस अश्लीलता का रसास्वादन कर रहे थे। वायरल वीडियो में गजब का नजारा है कान्दा डोंगर मंडल के एक पदाधिकारी महोदय तो इतने भावुक हो गए कि डांसरों को फ्लाइंग किस उछालते कैमरे में कैद हो गए। वहीं, मैनपुर मंडल के स्वघोषित दिग्गज और पंचायत प्रतिनिधि अपनी जेबें ढीली कर नोट लुटाने में ऐसे मशगूल थे, मानो विकास की गंगा वहीं बह रही हो ।

संगठन की साख दांव पर, क्या अपनों पर चलेगा हंटर ?

​कांग्रेस ने अब इस मुद्दे को लपक लिया है और सीधा हमला भाजपा संगठन पर बोल दिया है। सवाल जायज भी है जब सरकार की छवि धूमिल करने वाले अफसरों पर डंडा चल रहा है, तो संगठन की नाक कटाने वाले इन नेताओं पर भाजपा कब मेहरबान रहेगी ? क्या अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली पार्टी इन फ्लाइंग किस और नोटबाजी वाले शूरवीरों को बाहर का रास्ता दिखाएगी या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ?

कद ऊँचा, हरकतें.. नेत्री के पतिदेव भी चर्चा में

​इस बवंडर के बीच देवभोग के एक रसूखदार नेत्री के पति का वीडियो भी आग की तरह फैल रहा है। लंबे-ऊंचे कद के ये महाशय डांसरों पर ऐसे नोट लुटा रहे हैं और दूसरे वीडियो में मुंह में नोट दबाकर अश्लील इशारे करते नजर आ रहे है , मानो कोई पुण्य का काम कर रहे हों। बचाव में भक्त जन तर्क दे रहे हैं कि यह वीडियो उरमाल का नहीं है, लेकिन विपक्ष ने साफ कर दिया है कि मजा लेने वाले चेहरे तो वही हैं। जगह जो भी हो, संस्कारों की नुमाइश तो सरेआम हो ही रही है।

सस्पेंस का क्लाइमेक्स अभी कई और चेहरे बेनकाब होना बाकी

​जिस तरह से उरमाल के इस तथाकथित सांस्कृतिक ओपेरा के काले सच एक-एक कर परतों में बाहर आ रहे हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अभी पूरी फिल्म बाकी है। मोबाइल कैमरों के इस दौर में जिस तरह से वीडियो की बाढ़ आई है, उसे देखते हुए यदि आने वाले दिनों में कुछ और रसूखदारों या अधिकारियों कर्मचारियों के मदमस्त वीडियो और अश्लील हरकतें सामने आ जाएं, तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए। गलियारों में चर्चा है कि कई और माननीयों की किस्मत मोबाइल की गैलरी में कैदहै, जो कभी भी ब्लास्ट हो सकती है।

सिस्टम का दस्तूर भी गजब है।

नाच देखने वाले साहब गुनहगार हो गए, ड्यूटी बजाने वाले सिपाही सस्पेंड हो गए, लेकिन जो नेताजी सामने बैठकर नोटों की गड्डियां उड़ाकर फ्लाइंग किस की रस्म अदा कर रहे थे, वो अब भी पाक-साफ बने घूम रहे हैं।