जशपुर/दि बीबीसी लाइव :
छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन रायपुर के प्रांतीय आहवान पर आज छटवे दिन भी कांसाबेल के ब्लॉक के कर्मचारी/अधिकारी पूरे गर्मजोशी से अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे रहे। कांसाबेल धरना स्थल पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री आर. डी.शर्मा, फेडरेशन के संगठन मंत्री श्रीमती आशा लकड़ा, सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला अध्यक्ष टिकेश्वर भोय , सचिव संघ के अमर सिदार, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अध्यक्ष एम.के. वारे, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष उत्तम प्रसाद यादव ने आज आंदोलनरत अधिकारी और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस महाआंदोलन में 104 शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के संगठन का समर्थन प्राप्त है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने आंदोलन कर रहे कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन के प्रांत अध्यक्ष कमल वर्मा से बात ना करके, उन संगठनों के नेताओ से मिलकर 6% डी ए बढ़ाने की घोषणा की है जो इस आंदोलन में शामिल नहीं है और ना ही आंदोलन कर रहे। इस प्रकार प्रदेश की सरकार ने इस आंदोलन को कुचलने के लिए किस तरह से षड्यंत्र पूर्वक प्रयास किया था ।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी/अधिकारी फेडरेशन ने अपने दो सूत्रीय मांग 34% महगांई भत्ता देय तिथि से एवं सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता देय तिथि से अनिश्चित कालीन आंदोलन पर है और जब तक दोनों मांग पूरी नहीं हो जाती है आंदोलन चलता रहेगा। स्वस्थ संयोजक संघ के जयंती कुंज ने हम होंगे कामयाब एक दिन…., शिक्षक संघ के अरुण भगत ने डी. ए., एच. आर.ए. मोला दे दे न कका……,राजस्व पटवारी संघ की फुलजेंसिया टोप्पो ने मोर कका रे छूछा घरे कतई जोर करे….गीत गाकर धरना प्रदर्शन कर रहे अधिकारी/कर्मचारियों में जोश और उत्साह भर दिया और हजारों की संख्या में बैठे लोगों को ताली बचाने के लिए विवश कर दिया ।
आज छठवें दिन के आंदोलन को सफल संचालन एवं नेतृत्व फेडरेशन के अध्यक्ष एवं ऊर्जावान कर्मचारी नेता श्री आर. डी. तिवारी, फेडरेशन के प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार नायक, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री रूबेन कुजूर, लिपिक कर्मचारी संघ के सचिव कृष्ण कुमार जड़े, वरिष्ठ करारोपन अधिकारी श्री मुनेश्वर बघेल, सहायक शिक्षक संघ के सदस्य गुलसागर साय ने किया।
प्रतिदिन की तरह आंदोलन की शुरुआत एवं समापन छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना राजगीत के साथ हुई । उक्ताशय की जानकारी फेडरेशन के प्रवक्ता श्री प्रदीप कुमार नायक एवं मीडिया प्रभारी श्री नीरज गुप्ता ने दी ।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन