राजधानी में भारतीय जनता युवा मोर्चा का हल्ला बोल!
रायपुर/दि बीबीसी लाइव/वरुण गौरी :
आज राजधानी रायपुर का नजारा कुछ और ही देखने को मिला।
भाजयुमो का हल्ला बोल प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सीएम हाउस जाने वाले सभी रास्तों को अभेद किले की तरह बेरिकेड लगा कर बंद कर दिया गया है।
कई क्षेत्रों में जगह-जगह टीन की दीवार लगाई गई है। इसके साथ ही ट्रक माउंटेड मालवाहक कंटेनर लाकर रोड ब्लॉक कर इसे खड़ा किया गया है।
इसे देखते हुए बीजेपी विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर निशाना साधा है।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने घड़ी चौक की एक फोटो ट्वीटर पर शेयर कर लिखा – ये डर अच्छा लगा!
एक अन्य ट्वीट कर लिखा – मुख्यमंत्री जी,
युवाओं की आवाज को दबाने रायपुर की सड़कों को जंग का मैदान बना दिया है, सड़कों पर आकर देखो मुख्यमंत्री जी, आपके ताबूत पर कील ठोकने युवाओं का सैलाब सड़क पर निकल चुका है। युवा न डरेगा, न रुकेगा, बल्कि आपकी सरकार को उखाड़ फेकेगा।

More Stories
विधायक चातुरी नंद का जन्मदिन जनसेवा के रूप में धूमधाम से मनाया गया
मनमीत सिंह छाबड़ा बने सांसद प्रतिनिधि
सिंदूर पार्क कार्यक्रम : गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज – मुख्यमंत्री ने दी बधाई