तहसीलदार, नायाब तहसीलदार सहित राज्य के 91 संगठनो का आंदोलन!
रायपुर / दि बीबीसी लाइव/ इरफान शेख़ :
छत्तीसगढ़ राज्य के 5 लाख अधिकारी – कर्मचारी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।
इससे कामकाज पर पड़ने वाले असर को देखते हुए सरकार हड़ताली गुट पर कारवाही कर सकती है! शासन ने पहले ही सभी कलेक्टरों को संविदा और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मार्फ़त व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा सरकार के पास एस्मा लगाने का विकल्प भी उपलब्ध है।
आपको बता दे कि राज्य सरकार ने कर्मचारियों-अधिकारियों को 01अगस्त 2022 से 6% महंगाई भत्ता देने का आदेश दिया है, लेकिन फेडरेशन जुलाई 2020 से भत्ता देने की मांग कर रही है।
इसी बात को लेकर अब छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन 22 अगस्त से प्रदेश के 23 जिलों में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रही है।
होने वाले इस आंदोलन में तहसीलदार, नायाब तहसीलदार समेत राज्य के 91 अधिकारी कर्मचारी संगठनो के साथ देने की बात कही जा रही है।
सूत्रों की माने तो पिछले बार किए गए हड़ताल से बनी स्थिति को देखते हुए सरकार अबकी बार हड़ताली गुट पर कारवाही कर सकती है। इसके साथ ही संविदा और सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों के जरिए काम को सुचारू तौर पर चलाने के कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में बाड़ वा बारिश का कहर जारी है इसे देखते हुए इस मौसम में कलेक्टरों को बाढ़ और बारिश की स्थिति से निपटने सतर्क रहने के निर्देश दिये गए हैं।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन