January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

धरना देंगे छात्र : कॉलेज में दो नए संकाय शुरू करने की मांग!

कांकेर/दि बीबीसी लाइव :

केशकाल के स्व. महेश बघेल दंडकारण्य महाविद्यालय में एमएससी प्राणीशास्त्र और एमए हिंदी साहित्य में नया संकाय शुरू करने की मांग छात्रों ने पहले क्षेत्रीय विधायक, उच्च शिक्षा मंत्री, बस्तर विश्वविद्यालय के कुलपति से की थी, लेकिन महीनों बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से अब छात्रों में नाराजगी है।

इसी मांग को लेकर छात्रों ने धरना प्रदर्शन करने की तैयारी शुरू कर दी है। बुधवार को छात्रों ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को आवेदन सौंपकर उन्हें धरना प्रदर्शन करने की सूचना दी है।

22 अगस्त को आईटीआई चौक के पास एनएच-30 पर धरना देने की तैयारी छात्रों ने शुरू कर दी है। जपं सदस्य वीरेंद्र बघेल ने कहा कि महाविद्यालय के छात्रों ने दो नए संकायों की शुरुआत की मांग पूरी तरह से जायज है, लेकिन शासन-प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया है। कॉलेज की छात्रा शिवानी कोर्राम ने बताया कि पीजी की सुविधा न होने के कारण केशकाल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को कांकेर और कोंडागांव के कॉलेज जाना पड़ता है, जिससे आर्थिक रूप से उन्हें नुकसान भी होता है।

ज्ञात हो की लगातार मांग करने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी कारण अब धरना देने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दौरान तुषार पटेल, मेघेंद्र साहू, अजय वट्टी, अजय पटेल, भोगेश्वर नाग, रितेश सोनी, पंकज साहू, काजल जायसवाल, भावना बघेल, अंकिता बैध, जयमाला सरकार सहित अन्य मौजूद थे।