धर्मजयगढ़/दि बीबीसी लाइव/ असलम खान :
धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटूकछार के मोहल्ला फिटिंग पारा के मध्य बस्ती से लगे हुए खेत के समीप जामुन पेड़ पर युवक की लाश लटकता देखा गया।इस हादसे की खबर गांव में आग की तरह फेल गई,इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
आपको बता दें, आज सुबह गांव के कुछ लोगों द्वारा फिटिंग पारा से पुटूकछार के तरफ जाते हुए, कच्ची सड़क पर से लगे खेत के पास जामुन पेड़ पर लुज पाईप के फंदे पर युवक का लाश लटकता देख कर गांव में खलबली मच गई। युवक के शव की पहचान ग्राम पंचायत भोजपुर के पुर्व सरपंच रूक्मणी राठिया के देवर श्रवण कुमार राठिया के रुप में हुई है।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि युवक बीती रात से ही घर से बाहर निकल गया था।जिसके बाद आज सुबह 6 बजे युवक को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया। फिर तुरंत ग्राम पंचायत पुटूकछार के सरपंच को इस बात की खबर दी गई। जिसको लेकर सरपंच द्वारा तुरंत धरमजयगढ़ थाने को सुचित किया गया, लेकिन ग्रामीणों की माने तो सूचना पाकर भी पुलिस काफी विलंब से घटना स्थल पर पहुंचे थे, फिलहाल आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

More Stories
इंदौर में इवेंट के नाम पर ड्रग्स का धंधा: सरगना और दो युवतियां गिरफ्तार
मूक-बधिर युवती से दरिंदगी: मेला घुमाने के बहाने रेप, 24 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार
अवैध धान परिवहन पर एसडीएम की बड़ी कार्यवाही, 07 पिकअप वाहन सहित 520 बोरी धान जप्त