बलौदाबाजार/दि बीबीसी लाइव/जिला ब्यूरो चीफ /सैय्यद इमरान अली :
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के 10 अधिकारी-कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा इन सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के कार्य कुशलता की प्रशंसा कर भविष्य में और अधिक सजग एवं तत्परतापूर्वक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दिया गया।
- निरीक्षक आशीष सिंह राजपूत थाना प्रभारी कसडोल- 02 बच्चों के अंधेकत्ल के मामला का खुलासा कर चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का सराहनीय कार्य
- उप निरीक्षक हितेश जंघेल तत्कालीन चौकी प्रभारी करहीबाजार- लगातार 15 दिनों तक चंडीगढ़ एवं जालंधर में कैंप कर चिटफंड मामले के 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में प्रमुख भूमिका रही।
- सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र मारकंडेय, चौकी लवन- बेहतर विवेचना एवं जांच कार्रवाई कर महिला संबंधी अपराध के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दिलाने का सराहनीय कार्य।
- प्रधान आरक्षक अरशद खान, थाना सिटी कोतवाली- मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर 02 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर 26 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
- प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर निषाद, जिला विशेष शाखा – धरना प्रदर्शन, कानून व्यवस्था की स्थिति में प्रभावी आसूचना संकलन कार्य
- आरक्षक कुमार जायसवाल साइबर सेल- तकनीकी विश्लेषण कर अपराधियों की धरपकड़ तथा सायबर जागरूकता में विशेष योगदान।
- आरक्षक प्रताप सिंह बंजारे यातायात बलौदाबाजार- यातायात व्यवस्था में सजग एवं प्रभावी कार्य।
- आरक्षक सुशील कुर्रे रक्षित केंद्र- अनुशासन एवं दिए गए कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन।
- आरक्षक ईश्वर ज्योति थाना कसडोल- सीसीटीएनएस परियोजना मे बेहतर कार्य निष्पादन।
- महिला आरक्षक प्रीति खड़िया खाना सरसीवां गुम बालिकाओं की खोजबीन एवं बरामदगी में उल्लेखनीय कार्य किया गया।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन