जिले से कुल 10 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी नक्सली घटनाओं में हुए हैं शहीद
शहीद वीर पुलिस जवानों की शौर्य एवं वीरता को किया गया स्मरण
बलोदाबाजार/जिला ब्यूरो चीफ/सैय्यद इमरान अली :
पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हमर तिरंगा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, तत्पश्चात शहीद वीर जवानों की फोटो में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। जिले से विभिन्न नक्सल मोर्चे पर अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त कुल 10 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शहीद हुए हैं।
इस कार्यक्रम में इन सभी शहीद वीर जवानों की शौर्य गाथा को याद कर जिले में निवासरत उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया।
इस दौरान शहीद वीर जवानों का विभिन्न नक्सल प्रभावित जिलों में पदस्थापना के दौरान, नक्सलियों के विरुद्ध उनके अदम्य साहस एवं वीरता को याद करते हुए उनका जीवन परिचय दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सुश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल, शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम, सुरेंद्र शर्मा अध्यक्ष कृषक कल्याण बोर्ड, हितेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने अपने संबोधन में शहीद वीर जवानों के परिजनों का हौसला बढाते हुए कहा गया कि आज इन्हीं जवानों की वीरता के कारण आम रहवासी आज सुरक्षित हैं सभी वीर जवानों को शत शत प्रणाम।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने अपने संबोधन में शहीद वीर जवानों को नमन करते हुए कहा कि, संपूर्ण राज्य वीर शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा।
जिले से छत्तीसगढ़ पुलिस बल के शहीद उपनिरीक्षक विवेक शुक्ला, उपनिरीक्षक युगल किशोर वर्मा, आरक्षक नंदकुमार साहू, आरक्षक हुमेश्वर प्रसाद कुर्रे, आरक्षक हीरालाल गायकवाड, आरक्षक संतराम साहू, आरक्षक धनंजय वर्मा, आरक्षक संतोष ध्रुव, आरक्षक मिथिलेश कुमार साहू एवं सीआरपीएफ से आरक्षक टेकराम वर्मा विभिन्न नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात ह़ोकर अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए नक्सलियों का डटकर मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा शहीद वीर जवानों के परिजनों को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह, शाल, श्रीफल, उपहार एवं तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं शहीद वीर जवानों के परिजनों का धन्यवाद प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा, संजय तिवारी एसडीओपी बिलाईगढ़, सुभाष दास एसडीओपी बलोदाबाजार, अनूप बाजपाई उप पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार, विक्रम बघेल रक्षित निरीक्षक बलोदाबाजार एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन