January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

आकाशीय बिजली गिरने से 05 महिला मजदूरों की मौत, 06 घायल!

सरायपाली :
जिला महासमुन्द के सरायपाली विकासखंड के सिंघोडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत घाटकछार जो की छत्तीसगढ़ – उड़ीसा सीमा से लगा गांव है, वहां आज खेत में काम करने गए 11 महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

इसमें से 5 महिला मजदूर कुमारी जानकी 21 वर्ष, कुमारी लक्ष्मी बाई 21वर्ष, श्रीमती बसंती बाई 42 वर्ष, श्रीमती जमोवती 60 वर्ष और श्रीमती नोहरमोती 50 वर्ष की मौत हो गई और 6 महिला मजदूर श्रीमती पंकजनि 45 वर्ष, कुमारी पार्वती 19 वर्ष, श्रीमती तपस्विनी 40 वर्ष, श्रीमती पुनिबाई 50 वर्ष, श्रीमती गीतांजलि 45 वर्ष और श्रीमती शशिमुखी 45 वर्ष घायल हो गई हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी बी.बी. कोसरिया ने बताया की घायलों में एक की हालत गंभीर होने से उसके बेहतर इलाज के लिए रायपुर स्थित मेकाहारा रेफर किया गया है।

आपको बता दें कि यह सभी मजदूर ग्राम घाटकछार के एक किसान के खेत में रोपा लगाने का काम करने के लिए गए हुए थे और दोपहर करीब 12 बजे अचानक तेज मूसलाधार बारिश और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में सभी मजदूर आ गए।

सिंघोड़ा थाना प्रभारी केशव कोसले और गांव वालों की मदद से सभी को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जिसमें से 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया है और घायलों का प्राथमिक उपचार सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

घायलों का हाल-चाल जानने के लिए पुलिस के आला अधिकारी के साथ-साथ सरायपाली एसडीएम और क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं।