January 16, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

अश्लील डांस कांड में एसडीएम सस्पेंड: गिरफ्तारी का इतंजार, सवाल खड़े

गरियाबंद। उरमाल में अश्लील डांस मामले में आखिरकार प्रशासन का चाबुक चल ही गया. कमिश्नर महादेव कांवरे ने आयोजन की अनुमति देने वाले एसडीएम तुलसी दास मरकाम को निलंबित किया है. कमिश्नर ने यह कार्रवाई जांच में अश्लील डांस के लिए नियम विरुद्ध अनुमति देने की पुष्टि होने के बाद की है. एसडीएम ने न केवल अश्लील नृत्य कार्यक्रम को अनुमति दी थी, बल्कि खुद आयोजन में शामिल होकर प्रशासन की किरकिरी कराई थी.

बता दें कि देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल में 6 दिवसीय ओपेरा का आयोजन किया गया था. मनोरंजन का हवाला देकर उरमाल के कुछ युवकों की समिति ने इसके लिए मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से अनुमति ली थी, लेकिन आयोजन के तीसरे दिन यानी 7 जनवरी से अश्लीलता परोसना शुरू किया गया.

आयोजन के लिए बाकायदा ‘ओडिसा की सनी लियोनी’ को बुलाया गया, जिसका अश्लील अंदाज में आयोजन का प्रचार करते वीडियो भी जारी किया था. 8 जनवरी से भीड़ जुटने लगी. हद तो तब हो गई जब एसडीएम मरकाम इस आयोजन को देखने खुद 9 जनवरी को पहुंच गए.