January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

Seismograph with paper in action and earthquake - 3D Rendering

जम्मू-कश्मीर : कटरा में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई!

जम्मू-कश्मीर/दि बीबीसी लाइव :

कटरा से 62 किमी दूर आज तड़के करीब 03.28 बजे, 3.4 तीव्रता का भूकंप आया है।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की कंपन जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में महसूस किए गए। भूकंप की गहराई जमीन से करीब 5 किमी नीचे थी।

ज्ञात हो की इस बुधवार को भी देर रात दो भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे।
यह झटके एक के बाद एक आए।

जम्मू कश्मीर के डोडा किश्तवाड़ जिले में देर रात लोगों को भूकंप की कंपन महसूस हुई।
भूकंप के झटके की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.1 मापी गई है।

अब तक भूकंप में किसी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। रात में लोग अपने घरों में सो रहे थे, तभी अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक घंटे के अंदर दो बार झटके महसूस हुए।

पहले भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई तो वहीं दूसरे झटके में तीव्रता 4.1 मापी गई।
जानकारी मुताबिक अफगानिस्तान में भी शुक्रवार को काबुल से 164km की दूरी पर सुबह करीब 2:55 बजे 4.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से करीब 80 किमी नीचे थी!