समाज का नाम रौशन करने वाले डॉ एजाज कुरैशी और शेख शहजादा का सम्मान किया गया
सरायपाली :
सोमवार को मुस्लिम समाज द्वारा बकरा ईद का त्यौहार मनाया गया! Eid की नमाज ईदगाह में सुबह 8.30 बजे अता की गई!
इस्लामिक कलेंडर का अखरी (12वा) महीना ‘रबी उल आखिर’ की 10 तारीख को eid मनाया जाता है! जिसकी तैयारी 10 दिनों पूर्व से ही किया जाता है!
सुबह 8:30 बजे ईदगाह में नमाज अता की गई! हजारों की संख्या मे बच्चे नवजवान बुजुर्ग ने एक साथ नमाज पढ़कर अपने रब का शुक्र अदा किया!

मुस्लिम समाज के मौलाना हाफिज अब्दुस सत्तार अशर्फी ने नमाज पढ़ाई और बयान किया की इसी महीने में मैदान-ए-अराफ़ात में आख़री नबी नबी-ए-रहमत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम ने 09 जिलहिज 10 हिजरी (7 मार्च 632 ईस्वी ) को आख़री ख़ुत्बा ( संदेश) दिया था! इसी उर्दू कलेंडर के 10 तारीख को हजरत इब्राहिम और हजरत इस्राइल की कुर्बानी के लिए अल्लाह ने इम्तिहान लिया! इसी दिन हज में गए हुए हाजी हज के अरकान को पूरा करते हैं! हज मुसलामानों के 5 फर्ज में से अखरी फर्ज है! सहीबे निशाब (सक्षम) लोग अपने घरों में बकरे की कुर्बानी (बलि) देते हैं!
नमाज के पहले पहल सम्मान समारोह किया गया, जिसमें saraipali और समाज का नाम रौशन करने वाले डॉ एजाज कुरैशी, पिता नियाज कुरैशी ( mbbs ms eye specialist) और शेख शहजादा, पिता शेख सबारक ( neet qualify) होने पर सम्मान किया गया !
पुलिस प्रशासन को आम जन की व समाज की सुरक्षा और देश सेवा के लिए, मुस्लिम समाज ने शुक्रिया अदा किया!

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन