रायपुर/डेस्क रिपोर्टर :
आज हमारा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन हमारा भारतीय वकील समाज कई गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है।
जिसके चलते Dr Ambedkar राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है तथा हस्ताक्षर अभियान चलाकर महामहिम राज्यपाल व कलेक्टर रायपुर के माध्यम से ज्ञापन संघ द्वारा सौंपा गया।
जिसमे अधिवक्ताओं की समस्याओं खासकर एसटी एससी ओबीसी और माइनॉरिटी वकीलों को उनके जनसंख्या के अनुपात में सभी निम्न न्यायालयों से लेकर उच्च एवम उच्चतम न्यायालय तक सभी पदों में प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए,
साथ ही 65साल की उम्र पूरा करने वाले वकीलों को एवम 35साल की वकालत पूरा कर चुके वरिष्ट एवम वृद्ध वकीलों को पेंशन दी जाए।
नए आने वाले जूनियर वकीलों को कम से कम पांच साल तक न्यूनतम 5000/ मासिक मानदेय दी जाए।
कोर्ट परिसर में टीन टप्पर हटा कर बेहतर बैठक व्यवस्था बनाई जावे, चैंबर बनाई जावे, सभी वकीलों की कम से कम 500000/रुपए का चिकित्सा सुविधा दी जाए आदि की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संयोजक प्रभाकर ग्वाल साहब ex CBI मजिस्ट्रेट, जिला अध्यक्ष वकील शाकिर कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष वकील संजय गगभिए, जिला सचिव वकील भरत सोनी, जिला महिला सचिव वकील जूसी सिन्हा, जिला पुरुष सह सचिव वकील आनंद मुगरी, वरिष्ट वकील जी एम हसन साहब, वकील उतरा बंजारे , अफ़ज़ल रज़ा कुरैशी व अन्य वकील साथी उपस्थित रहे।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन