महासमुंद – सरायपाली /ब्यूरो /नारायण सान :
पशुओं में संक्रामक बीमारी लम्पि स्किन डिसीज को देखते हुए महासमुंद ज़िले के साप्ताहिक गोवंशीय पशु बाजार बंद रहेगा परिवहन व आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जिला कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महासमुंद निलेश कुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर कहा है कि राजस्थान एवं गुजरात राज्य में संक्रामक बीमारी लम्पि स्किन डिसीज फैल चुका है।
उक्त बीमारी व्यापारियों के माध्यम से लाए गए पशु से रोग ग्रस्त हो सकते हैं तथा पशुओं से बीमारी फैला सकते हैं। अतएव उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए महासमुंद जिले में संचालित साप्ताहिक गोवंशीय पशु बाजार महासमुंद विकासखंड के बरोंडाबाज़ार, पिथौरा विकासखंड का सांकरा के साथ ही बसना बकरी बाज़ार को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद किया जाता है।
साथ ही अन्य जिलों से पशुओं के परिवहन व आवागमन, पशुमेला, प्रदर्शनी, क्रय-विक्रय एवं अन्य राज्यों से पशुओं को चराने लाए जाने के लिए पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन