धरमजयगढ़ :
धरमजयगढ क्षेत्र के ढोंढ़ा गांव में ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की वजह से गांववासी करीब 15 दिनों से बिना बिजली के गुजर बसर करने को मजबूर हैं खतरा व परेशानी के बीच बिजली की इंतजार में है।
धरमजयगढ क्षेत्र के ढोंढा गांव के ग्रामवासियों की माने तो वे गांव में 15 दिनों से ब्लैक आउट का दंश झेल रहे हैं गांव के मुखिया पारा में अंधेरा पसरा हुआ है बता दें,मोहल्ले में करीब 1600 की आबादी है ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने की वजह से बिना बिजली के लोगों को रहना पड़ रहा है।
भारी उमस और गर्मी के बीच लगातार जहरीले जीव जंतु जमीन से बाहर आ रहे हैं ऐसे में पूरे गांव में बिजली का न होना भारी खतरा व परेशानी का सबब बन गया है गांव में बिजली के बिना पेयजल से लेकर सिंचाई तक कि भयंकर समस्या सामने मुंह खोले बैठी है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है।
ढोंढा गांव के ग्रामीण किस कदर भयावह परेशानी के बीच गुजर बसर कर रहे हैं हैं गांव के ग्रामीणों के अनुसार ऐसी बात नही की वे इस विकट समस्या को लेकर किसी से शिकायत नही किए हैं कइयों दफा शिकायत कर चुके पर उनकी समस्या शायद संबंधित विभाग को न महसूस हो रहा है और न दिखाई दे रहा है। तभी तो अब तक इस ओर कोई विशेष ध्यान नही दिया गया। समस्या जस की तस बनी हुई है,यहां बता दें संबंधित विद्धुत विभाग ही नही वरन स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता भी 15 दिनों से बिगड़ी ट्रांसफॉर्मर साफ बयां कर रही हैं।
ऐसे में कहा जा सकता है तमाम शिकायतों के बाद अब तक जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों से ग्रामीणों को कुछ मिला है तो वह है आश्वासन और गांव में अंधेरा।
बहरहाल गांव के सरपंच,सचिव समेत स्थानीय ग्रामवासी स्थानीय प्रशासन से इस विकट समस्या का जल्द से जल्द समाधान चाह रहे हैं।

More Stories
सूदखोरी के पैसे मांगे तो कारोबारी की जान गई, फरार आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा
9 साल की मासूम से दुष्कर्म: आरोपी के घर पर बुलडोजर की तैयारी, निगम ने चस्पा किया नोटिस
आर्मी डे पर कृषि महाविद्यालय में उत्साह: 13 कैडेटों का एनसीसी में नामांकन