January 17, 2026

खबरों पर नजर हर पहर

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आज जिले के डायल 112 के स्टाफ की ली गई मीटिंग

त्वरित रिस्पांस, अनुशासित प्रतिक्रिया तथा निर्धारित दायित्वों का पूरी कुशलता व ईमानदारी से निर्वहन हेतु दिए गए निर्देश

महासमुंद :

आज दिनांक 08.08.2022 को पुलिस कार्यालय सभागार में डायल-112 के संबध में मीटिंग अहुत की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं नोडल अधिकारी डायल 112 आकाश राव के समक्ष जिला के सभी थानो के डायल 112 की (पुलिस) स्टाफ एवं चालक स्टाफ द्वारा डयूटी के दौरान आने वाली समस्याओं को अधिकारीयों के समकक्ष रखा गया।
जिसका तुरंत निराकरण करते हुए अवश्यक दिशा निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार कि मामले से संबधित शिकायत आने पर तत्काल मुझे एवं वरिष्ट अधिकारीयों को सुचित करे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल 112 सेवा के व्यापक महत्व को समझाते हुए ड्यूटी में लगे सभी जवानों को अनुशासन पूर्ण ढंग से बेहतर सेवाएं देने हेतु प्रेरित किया तथा साथ ही बेहतर काम करने पर उनका उत्साहवर्धन भी किया ।साथ ही डायल-112 के कर्मचारियों को जरूरतमंदो को तत्काल रिस्पांस करने की हिदायत दी गयी ।

उपरोक्त मीटिंग में डी.पी.सी.आर. डायल 112 प्रभारी चन्द्रशेखर साहू, टी.पी.एल. डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रकाश गोस्वामी एव ए.बी.पी. जिला प्रबंधक भेक लाल पटेल, डी.पी.सी.आर. कन्ट्रोल रूम की टीम, एवं डायल112 में कार्यरत कर्मचारी व चालक उपस्थित रहे।